Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने लगाई संगम में डुबकी

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने कहा- सनातन संस्कृति की मूल भावना एकात्मता है, जहां सारे भेद समाप्त हो जाते हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने लगाई संगम में डुबकी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

महाकुंभ नगर , शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025 (17:30 IST)
Governor Arif Mohammad dip in Sangam: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शुक्रवार को प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) मेले में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और कहा कि हमें हमेशा यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि सनातन संस्कृति की मूल भावना एकात्मता है, जहां सारे भेद समाप्त हो जाते हैं। खान ने महाकुंभ को भारत की आध्यात्मिक विरासत का गौरव बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा था कि यह आयोजन संपूर्ण विश्व को शांति, एकता और सेवा का संदेश देता है।
 
मानव ही माधव का स्वरूप : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन कहा कि भारत की सनातन संस्कृति का मूल आदर्श एकात्मता है, जहां सभी भेद समाप्त हो जाते हैं। हमारी संस्कृति हमें सिखाती है कि अगर हम किसी भी मानव को उनके दिव्य रूप में देखें, तो हमें यह अहसास होगा कि ‘मानव ही माधव’ का स्वरूप है। ALSO READ: महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
 
भारत के मूल्यों को जीवंत रखना जरूरी : राज्यपाल खान ने कहा कि महाकुंभ में आकर यह स्पष्ट होता है कि भारत की संस्कृति और परंपरा मानवता को जोड़ने का कार्य करती है तथा यहां मौजूद लोग एक-दूसरे को भले ही न जानते हों, लेकिन फिर भी सब एकजुट होकर इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की विरासत, आदर्श और मूल्यों को जीवंत रखना आवश्यक है तथा यही वे मूल्य हैं, जो हमारे समाज को एकसूत्र में बांधते हैं व समरसता की भावना को मजबूत करते हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बंगाल के नदिया में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 4 लोगों की मौत, 1 घायल