Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Bihar Politics : RJD ने बदली रणनीति, तेजस्वी यादव की ब्रांडिंग पर जोर

हमें फॉलो करें Bihar Politics : RJD ने बदली रणनीति, तेजस्वी यादव की ब्रांडिंग पर जोर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 28 जनवरी 2024 (10:32 IST)
Bihar Political crisis : बिहार में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से मोहभंग और भाजपा के साथ नई सरकार के गठन को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच राजद ने भी अपनी रणनीति बदल दी है। पार्टी अब तेजस्वी यादव की ब्रांडिग पर जोर दे रही है।
कहा जा रहा है कि जदयू और भाजपा की इन महत्वपूर्ण बैठकों के बाद नीतीश रविवार दोपहर राजभवन जाएंगे और शाम तक राजग सरकार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे लेकिन इसकी अधिकारिक तौर पर तत्काल पुष्टि नहीं हो पाई है।
 
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री रोहिणी आचार्य द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट और तेजस्वी की तस्वीर के साथ छपे एक विज्ञापन से अब यह माना जा रहा है कि राजद ने महागठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरू होने की बात को एक तरह से स्वीकार कर लिया है।
 
पार्टी ने महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में लिए गए निर्णयों को अपने युवा नेता द्वारा किए गए फैसले बताकर तेजस्वी की ‘ब्रांडिंग’ शुरू कर दी है।
 
स्थानीय अखबार में छपे विज्ञापन में कहा गया है, 'धन्यवाद तेजस्वी- आपने कहा, आपने किया और आप ही करेंगे।'
‍इस बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि जब तक सांस बाकी है, सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है..। रोहिणी ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि तेजस्वी की यही पहचान देखी है, लाखों युवाओं के चेहरे पे जो खिली मुस्कान देखी है..।

रोहिणी ने अपनी एक अन्य पोस्ट में कहा, तेजस्वी की विकासोन्मुखी राजनीति का है मूल - मंत्र : बिहार की गौरव गाथा में जोड़ना है हर रोज एक नया पन्ना, बाधा सामने चाहे कितनी भी बड़ी हो हिम्मत नहीं है कभी हारना।
 
इससे पूर्व राजद ने ‘एक्स’ पर लिखा, 'राज्य में नकारात्मक, आशाहीन और अहंकारी राजनीति का अंत करने वाली सकारात्मक विकासोन्मुखी नौकरियों वाली जन-समर्पित "महागठबंधन" सरकार...जिसके हर यशस्वी कार्य पर तेजस्वी यादव जी की शत प्रतिशत छाप लगी हो...बिहार की कायापलट करने वाली ऐसी तेजस्वी सरकार को गिराने का हम सोच भी नहीं सकते।'
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bihar PoliticsLive Updates : बिहार की सियासत में सस्पेंस, नीतीश चुप, भाजपा ने भी नहीं खोले पत्ते