Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पेशे से डॉक्‍टर, पैशन से बाइकर, जानिए कैसे इस डेंटिस्‍ट का पहला प्‍यार बन गई बाइक की रफ्तार?

हमें फॉलो करें niharika yadav
, शुक्रवार, 13 जनवरी 2023 (16:18 IST)
फोटो: इंस्‍टाग्राम और फेसबुक
नाम निहारिका यादव। पेशा डेंटिस्‍ट। लेकिन पैशन बाइक राइडिंग। जी, हां, पेशे से डॉक्‍टर निहारिका यादव बेहद खूबसूरत डेंटिस्‍ट हैं। उनका पेशा भले की डॉक्‍टरी हो, लेकिन अपने पैशन की वजह से वे देशभर के सोशल मीडिया में छाई हुई हैं। उनके पेशे और पैशन की ये कहानी हुमन्‍स ऑफ बॉम्‍बे के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर की गई है।

पेशे से डेंटिस्ट डॉ. निहारिका का पैशन बाइक राइडिंग है। दिखने में वे खूबसूरत और नाजुक हैं, लेकिन जानकर हैरानी होगी कि उनके नाम ‘India’s Fastest Lady Super Biker’ का खिताब है। 2015 में KTM open track  में उन्होंले 97 पुरूष बाइकर्स के साथ हिस्सा लिया था। वे आमतौर से Ducati Panigale 899 चलाती हैं। इतना ही नहीं, देश में होने वाली लगभग सभी रेस में हिस्सा भी लेती हैं।
webdunia

सबसे अच्छी बात यह है कि वे अपनी पेशे यानि डॉक्टरी को भी पूरा वक्‍त दे रही हैं। इसके साथ ही अपने बाइक चलाने के शौक  को भी पूरा कर रही हैं। किसी भी महिला के लिए दो कामों को एक साथ करना किसी चुनौती से कम नहीं, लेकिन वे कहती हैं कि दोनों के बीच बैलेंस बिठाना उन्हें अच्छा लगता है। वे क्‍लिनिक पर लोगों के दांत भी बदलती और चमकाती हैं और ट्रेक पर बाइक की रफ्तार पर भी सवार नजर आती हैं। वे कहती हैं कि किसी एक काम की वजह से किसी दूसरे पर इसका असर नहीं आने देती हैं।

निहारिका जब 6 साल की थी तब से बाइक राइड कर रही हैं। उन्‍होंने फेसबुक पेज हृयुमन्‍स ऑफ बाम्‍बे को बताया कि वे बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के राइडर्स से काफी प्रभावित हैं। उन्‍होंने बताया कि जब पहली बार उन्‍होंने उन्‍हें राइड करते हुए देखा तो सोच लिया था कि वो भी इसी तरह बाइक राइड करेगीं। वो ये भीकहती हैं कि उन्‍होंने कभी भी बाइक राइडिंग को मेल डोमिनेट स्‍पोर्ट की तरह नहीं देखा। जब वे पुरुषों को राइड करते हुए देखती हैं तो आत्‍मविश्‍वास से भर जाती हैं। एक एक्‍सीडेंट में एक हाथ करीब 50 प्रतिशत डैमेज हो जाने के बाद भी वे बाइक राइड कर रही हैं और अपने क्‍लिनिक पर आने वालों के दांतों का भी इलाज कर रही हैं।
edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोविड-19 संक्रमण रोकने वाला ‘स्प्रे’ तैयार