Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिश्नोई समाज की मांग, सलमान माफी मांगें, पिता सलीम बोले- किससे मांगें माफी

हमें फॉलो करें Devendra Bishnoi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 (16:09 IST)
Salman Khan should apologize: फिल्म अभिनेता सलमान खान और बिश्नोई समाज के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। काले हिरण के शिकार के मामले में बिश्नोई समाज ने कहा है कि सलमान को समाज से माफी मांग लेनी चाहिए। हम 4-5 सालों से दर्द झेल रहे हैं। लॉरेंस भी इससे आहत है। 
 
लॉरेंस बिश्नोई भी आहत है : अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई (National President of Bishnoi Mahasabha Devendra Bishnoi) ने कहा कि हमें महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि इस मामले में जांच चल रही है। यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि सलमान खान ने एक काले हिरण को मारा था और इससे समुदाय को ठेस पहुंची है। हम पिछले कई सालों से इस दर्द को झेल रहे हैं, लॉरेंस बिश्नोई भी इससे आहत है। ALSO READ: सलमान से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, मुंबई पुलिस को मिला संदेश
 
उन्होंने कहा कि बिश्नोई समुदाय चाहता है कि सलमान खान माफी मांगें क्योंकि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है। उन्हें प्रायश्चित करना चाहिए, लेकिन वह माफी नहीं मांग रहे हैं। बिश्नोई समुदाय पर्यावरण और जंगली जानवरों की निस्वार्थ भाव से रक्षा करता है। इससे पहले देवेन्द्र बिश्नोई ने कहा था कि लॉरेंस अभी क्या कर रहा है, यह कोर्ट का मामला है। लेकिन, वह बिश्नोई समाज का बच्चा है और रहेगा। ALSO READ: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की फिर सलमान खान को धमकी, बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा
 
क्या कहा सलमान के पिता ने : दूसरी ओर, सलमान खान को मिल रही धमकियों के बीच उनके पिता राइटर और फिल्म प्रोड्यूसर सलीम खान ने कहा कि उनके बेटे सलमान ने जब काले हिरण का शिकार ही नहीं किया तो माफी की कोई वजह ही नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि सलमान किससे माफी मांगें? माफी भी उससे मांगी जाती है, जिसके साथ आपने गुनाह किया हो, जिसके पैसे खा गए हो। यह तो जबरन वसूली का मामला है। 
 
सलीम खान ने कहा कि सलमान ने क्या गुनाह किया है? वो तो जानवरों से प्यार करता है। हमने तो कभी बंदूक का इस्तेमाल भी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस हमारी सुरक्षा कर रही है। हालांकि हमारी आजादी थोड़ी कम हो गई है। 
 
सलमान से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी : उल्लेखनीय है कि मुंबई की यातायात पुलिस को बृहस्पतिवार को धमकी भरा एक संदेश मिला था, जिसमें अभिनेता से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। अभिनेता को इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिली थीं। गिरोह के सदस्यों ने अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी भी की थी। अधिकारी ने बताया कि शहर के यातायात पुलिस नियंत्रण कक्ष के व्हाट्सऐप पर संदेश आया था, जिसके बाद वर्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत धमकी और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RG Kar College : 6 डॉक्टरों की हालत बिगड़ी, क्या ममता बनर्जी की अपील से खत्म होगा आमरण अनशन