Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिश्नोई समाज से माफी मांगे सलमान खान, बोले BJP नेता

हमें फॉलो करें Salman Khan
, मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (00:09 IST)
Lawrence Bishnoi Salman Khan News : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से बिश्नोई समाज से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि माफी मांगने से किसी व्यक्ति की कद, प्रतिष्ठा कम नहीं होती है, बल्कि गलती को स्वीकार करने से उसका कद बढ़ता है। हरनाथ यादव ने सलमान खान से अपील की कि इस विवाद को समाप्त करें।

हरनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, करीब 23-24 साल पहले सलमान खान एक फिल्म की शूटिंग के लिए राजस्थान गए थे। वे शिकार करने गए और एक काले हिरण को मार दिया। काले हिरण की बिश्नोई समाज में घर-घर पूजा होती है। पूरे देश में जहां-जहां बिश्नोई समाज के लोग हैं, उनके अंदर इसको लेकर आक्रोश है।
ALSO READ: बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सदमे में सलमान खान, एक्टर की फैमिली ने करीबियों से की यह अपील!
इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और मामला कोर्ट में पहुंचा। निचली अदालत से सलमान खान को पांच साल की सजा हुई। उन्होंने कहा, इंसान से गलतियां होती हैं और सलमान खान बहुत लोकप्रिय व्यक्ति हैं। उनके बहुत बड़ी संख्या में फॉलोअर हैं।
ALSO READ: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ाई गई सलमान खान की सुरक्षा, पुलिस ने दी घर पर रहने की हिदायत!
इस विवाद को सुलझाने के लिए मैंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनसे अपील की। ​​इस विवाद को खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका पश्चाताप करना और माफी मांगना है। माफी मांगने से किसी व्यक्ति का कद, प्रतिष्ठा कम नहीं होता है, बल्कि, गलती को स्वीकार करना उसके कद को बढ़ता है। सलमान खान को मेरी राय है कि इस विवाद को समाप्त करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश में कैसा है 5G का नेटवर्क, सर्वे में यूजर्स ने बताए अनुभव