नई दिल्ली। भाजपा ने रविवार को दावा किया कि अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से नबाम तुकी के इस्तीफे ने उसके रुख को सच साबित किया है और राज्य में राजनीतिक संकट के बाद राज्यपाल जेपी राजखोवा के फैसलों को सही ठहराया है।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हमने हमेशा से कहा कि तुकी के पास बहुमत नहीं था। कांग्रेस विधायकों द्वारा उनके खिलाफ बगावत करने के बाद राज्यपाल ने फैसला किया और राष्ट्रपति शासन लगाया गया। उनके (तुकी के) इस्तीफे ने यह साबित किया है कि भाजपा सही थी और राज्यपाल की कार्रवाई भी सही थी।
इससे पहले उत्तराखंड संकट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने समान समस्या के लिए दो अलग-अलग समाधान सुझाए हैं। उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि उच्चतम न्यायालय ने राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत को शक्ति परीक्षण के लिए कहा था, जबकि अरुणाचल प्रदेश में उसने पूर्ववर्ती सरकार को ही बहाल किया।
उन्होंने कहा कि अगर उच्चतम न्यायालय तुकी से भी शक्ति परीक्षण के लिए कहता तब नतीजे कुछ और होते इसलिए भाजपा ने न्यायालय के फैसले को आश्चर्यजनक बताया था। (भाषा)