Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बाटला हाउस एनकाउंटर, भाजपा ने ममता को याद दिलाई 12 साल पुरानी कसम, सोनिया से पूछा आंसुओं का हिसाब

हमें फॉलो करें बाटला हाउस एनकाउंटर, भाजपा ने ममता को याद दिलाई 12 साल पुरानी कसम, सोनिया से पूछा आंसुओं का हिसाब
, मंगलवार, 9 मार्च 2021 (14:59 IST)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर पर अदालत के फैसले के बाद भाजपा विपक्ष पर आक्रामक हो गई है। उसने  जहां पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी को उनकी पुरानी कसम याद दिलाई है, वहीं सोनिया गांधी से भी उनके आंसुओं  का हिसाब मांगा है। उल्लेखनीय है कि बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में अदालत ने आरिज खान को दोषी ठहराया है।
 
भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस समेत विपक्ष के अन्य दल आतंकवादियों का समर्थन करते हैं। दरअसल, एनकाउंटर के बाद विपक्षी दलों के नेताओं- ममता बनर्जी, सोनिया गांधी, दिग्विजयसिंह आदि ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे। इस एनकाउंटर में पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा शहीद हो गए थे। 
 
मीडिया से बातचीत करते हुए रविशंकर प्रसाद ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सोनिया गांधी और दिग्विजयसिंह अपने बयान पर माफी मांगेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि ममता कब राजनीति छोड़ रही हैं। इस घटना के बाद 2008 में ही ममता ने एक सभा में कहा था कि यदि एनकाउंटर सही साबित है वे राजनीति छोड़ देंगी।
 
2008 में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर केस के आरोपी आरिज खान को 2018 में नेपाल बार्डर से गिरफ्तार किया गया था। आजमगढ़ जिले के रहने वाले आरिज को अदालत ने सोमवार को दोषी ठहराया है। 15 मार्च को उसे सजा सुनाई जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी ने भारत और बांग्लादेश को जोड़ने वाले ‘मैत्री सेतु’ का किया उद्घाटन