Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ममता बनर्जी और लालू यादव का बड़ा आरोप, 2024 जीतने के लिए बीजेपी अभी से कर रही EVM हैकिंग की कोशिश

हमें फॉलो करें ममता बनर्जी और लालू यादव का बड़ा आरोप, 2024 जीतने के लिए बीजेपी अभी से कर रही EVM हैकिंग की कोशिश
, शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (17:59 IST)
loksabha election 2024 : लोकसभा चुनावों के लिए विपक्ष ने सरकार के खिलाफ कमर कस ली है। विपक्ष अपने गठबंधन को मजबूत करने में लगा हुआ है। इस बीच ममता बनर्जी और लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है।

टीएमसी (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए भाजपा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को हैक करने का प्रयास कर रही है। ईवीएम को हैक करने के सभी प्रयास करेंगे। प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।
इतना ही नहीं, ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि इस बात के सबूत हैं कि भाजपा (BJP) चुनाव जीतने के अपने प्रयासों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को हैक करने की कोशिश कर रही है।

इंडिया देश बचाएगा : उन्‍होंने कहा कि इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) देश को बर्बादी, सांप्रदायिक तनाव और बेरोजगारी से बचाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि BJP पहले से ही योजना बना रही है कि आम चुनाव कैसे जीता जाए। वे ईवीएम को हैक करने की कोशिश कर रहे हैं, हमने इस बारे में सुना है व सबूत हासिल किए हैं तथा और अधिक सबूत प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं।
लालू प्रसाद ने क्‍या कहा : ममता बनर्जी के साथ ही लालू प्रसाद यादव ने भी इसी आरोप से जुडा सवाल उठाया है। लालू यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा-- आज अमित शाह संसद में खड़े होकर पूरे घमंड में चूर होकर विपक्ष से कह रहे थे कि तुम चाहे जितना भी गठबंधन बना लो, प्रचंड बहुमत से मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे। आखिर ऐसा कौन सा अलादीन का चिराग हाथ लग है मोदी शाह के पास।

उन्‍होंने मणिपुर, हरियाणा, बिहार में हो रही हिंसाओं का संदर्भ लिखते हुए आगे कहा कि— विपक्ष को बिल्कुल सावधान हो जाना चाहिए और इनपे पैनी नजर रखना चाहिए मुझे दो चीजे पर शक है।

1) या तो इनके पास EVM बदलने का ठोस सिस्टम है
2) या फिर देश मे कुछ ऐसा कांड करने का प्लान हो जिससे देशव्यापी भावनाएं भड़के और उस भावना का लाभ उठाकर लोगो फिर ठग सके।
भाजपा दल नही बल्कि देश विरोधी दलदल है और इस दलदल मे जितना कीचड़ फैलेगा उतना ही कमल खिलेगा।

पूरे देश में है इंडिया का अस्तित्व
वहीं, ममता बनर्जी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए बना गठबंधन अपनी अगली बैठक में इस पर चर्चा करेगा। टीएमसी प्रमुख ने दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का कोई मूल्य नहीं है, जबकि इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) का अस्तित्व पूरे देश में है।
Edited By navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Independence speech in hindi : स्वतंत्रता दिवस पर भाषण प्रतियोगिता की तैयारी कैसे करें?