Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सजा पर रोक के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्‍शन, जानिए क्‍या कहा?

हमें फॉलो करें Rahul Gandhi
, शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (16:26 IST)
राहुल गांधी की सजा पर रोक और सांसदी बहाल होने की खबर के बाद कांग्रेस खेमे में खुशी का माहौल है। पार्टी नेताओं ने इसे सत्‍य मेव जयते बताकर सत्‍य की जय बताया है।

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर फिलहाल रोक लगाई है। इधर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने स्‍पीकर से मुलाकात की है, जिसके बाद बताया जा रहा है कि उन्‍होंने राहुल गांधी की संसद की बहाली और सदस्‍यता को लेकर स्‍पीकर से चर्चा की है।
इस फैसले के बाद राहुल गांधी ने ट्विटर पर पहली प्रतिक्रिया दी है। कोर्ट के इस फैसले पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, ‘चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा। भारत के विचार की रक्षा करना’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बीती 23 मार्च को गुजरात के सूरत की कोर्ट ने मोदी सरनेम केस में दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी।
क्यों मिली थी राहुल को सजा?
दरअसल, मोदी सरनेम पर की गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी नेता पूर्णश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस किया था। राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक में एक चुनावी रैली में कहा था कि सभी चोरों का एक ही सरनेम मोदी कैसे हो सकता है। सजा मिलने के बाद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता चली गई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ज्ञानवापी में जारी रहेगा ASI सर्वे, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की याचिका