Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भाजपा नेता को चांटा मारने वाले IPS अधिकारी की मौत

हमें फॉलो करें भाजपा नेता को चांटा मारने वाले IPS अधिकारी की मौत
जयपुर , सोमवार, 30 अक्टूबर 2017 (14:13 IST)
जयपुर। राजस्थान में 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी देवाशीर्ष देव का उपचार के दौरान जयपुर में निधन हो गया। देव उस समय सुर्खियों में आए थे जब पिछले साल उन्होंने कोटा में एक भाजपा नेता को दुर्व्यवहार के चलते चांटा जड़ दिया था। 
 
मूल रूप से बिहार के रहने वाले 39 वर्षीय आईपीएस अधिकारी देवाशीर्ष करीब 10 महीने पहले जनवरी में ड्यूटी के दौरान कुर्सी के टूटने से 6 फुट नीचे गिर गए थे। इस दौरान उन्हें सिर एवं रीढ़ की हड्‍डी में गंभीर चोट आई थी। तभी से उनका उपचार चल रहा था। 
 
देवाशीष को हैदराबाद में ट्रेनिंग के बाद उन्हें राजस्थान का कैडर मिला था। वे राजस्थान पुलिस अकादमी में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात थे। वे अगस्त 2016 में राजस्थान के अजमेर जिले की ब्यावर सिटी में तैनात थे। इसी दौरान पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर के महंत सोमपुरी की मौत के बाद उत्तराधिकारी को लेकर विवाद चल रहा था। 
 
महंत सोमपुरी की अंतिम यात्रा की सुरक्षा में देवाशीष ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान 13 जनवरी को वे आईपीएस देवाशीष सुबह के समय ब्रह्मा मंदिर के बाहर चबूतरे पर अन्य अफसरों के साथ कुर्सी पर बैठे थे। तभी आईपीएस देवाशीष की कुर्सी टूट गई और वे करीब छह फीट नीचे सिर के बल जमीन पर गिर गए। इस हादसे के बाद से लगातार उनका उपचार चल रहा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गांधीजी ने पड़पोते ने खटखटाए सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे