Supriya Shrinate on Kangana ranaut : कृषि कानूनों पर बयान वापस लेने के बाद भी भाजपा सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही। इस बीच कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी उन पर तंज कसते हुए कहा कि अब तो भाजपा नेता भी सवाल पूछते हैं कि आप लोगों ने कंगना को हमारे यहां प्लांट किया है क्या?
सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, आज थोड़ी देर के लिए मुंबई गई थी - India Today conclave के लिए शाम को लौटते वक़्त एयरपोर्ट पर BJP के एक नेता मिल गए। नमस्कार इत्यादि के बाद उन्होंने कहा, 'आप लोगों ने कंगना को हमारे यहां प्लांट किया है क्या?' मैं तो अपनी हंसी बड़ी देर तक नहीं रोक पाई! आप?
कंगना के बयान पर क्यों मचा बवाला : मंडी से भाजपा सांसद कंगना ने एक कार्यक्रम में कहा था कि इन तीन कृषि कानूनों का केवल कुछ राज्यों में विरोध हुआ। किसान भारत की प्रगति के शक्तिस्तंभ हैं। केवल चंद राज्यों में ही उन्होंने कृषि कानूनों का विरोध किया। मैं हाथ जोड़कर अपील करती हूं कि किसानों के हित में इन कृषि कानूनों को वापस लाया जाए। उन्होंने कहा था कि देश प्रगति के मार्ग पर है और कृषि कानूनों की बहाली से बेहतर वित्तीय स्थायित्व एवं किसानों का विकास सुनिश्चित होगा एवं अंतत: कृषि क्षेत्र को लाभ होगा।
कंगना रनौत का बयान ऐसे समय में आया जब राजनीतिक दल पांच अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। हरियाणा में खासकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का बड़ा प्रदर्शन हुआ था जो इन कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे थे।
हालांकि बयान पर बवाल मचने के बाद कंगना ने कृषि कानूनों को वापस लाने की मांग संबंधी अपना बयान वापस ले लिया और कहा कि ये उनके निजी विचार हैं और पार्टी के रूख को प्रदर्शित नहीं करते हैं। अभिनय से राजनीति में आईं कंगना ने कहा कि उन्हें याद रखना चाहिए कि वह अब केवल कलाकार ही नहीं, बल्कि भाजपा सदस्य भी हैं एवं उनका बयान अपनी पार्टी की नीतियों के अनुरूप होना चाहिए।
Edited by : Nrapendra Gupta