Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खरी खोटी सुनाने वाले की मानसिकता पर साध्वी प्रज्ञा ने उठाए सवाल, कहा नहीं दिखाई कोई VIP गिरी

हमें फॉलो करें खरी खोटी सुनाने वाले की मानसिकता पर साध्वी प्रज्ञा ने उठाए सवाल, कहा नहीं दिखाई कोई VIP गिरी
webdunia

विकास सिंह

, मंगलवार, 24 दिसंबर 2019 (10:58 IST)
भोपाल। स्पाइस जेट की फ्लाइट में सीट विवाद के चलते धरना देने और यात्रियों से बहस का वीडियो वायरल होने के बाद अब भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने पूरे मामले पर सफाई दी है। पूरे विवाद पर मीडिया से सफाई देते हुए सांसद ने कहा कि उन्होंने फ्लाइट में कोई भी वीआईपी गिरी नहीं दिखाई और न ही उनके चलते फ्लाइट की उड़ान में कोई देरी हुई। मीडिया से पूरे विवाद पर विस्तार के बात करते हुए अपना टिकट दिखाते हुए बोलीं कि बोर्डिंग पास में मुझे A-1 सीट दी गई थी और उसके लिए एक्सट्रा चार्ज भी दिय़ा था। उन्होंने स्पाइस जेट पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह अपनी सीट पर बैठ गई तो एयरहोस्टेस से लेकर मैनेजर तक उनसे जानबूझकर सीट से उठने को बोला जबकि वह सीट इमरजेंसी सीट नहीं थी। 
 
सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि स्पाइस जेट की फ्लाइट में उनके साथ जानबूझकर लगातार खराब व्यवहार किया जा रहा है जिसकी शिकायत वह पहले भी एक बार कर चुकी है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्पाइसजेट की दादागिरि सहन नहीं कई जाएगी और वह इस गुंडागर्दी का विरोध करेगी और केंद्रीय मंत्री इस पूरे मामले की शिकायत करेगी। 
 
सांसद ने यात्रियों से बहस के वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि लोगों को लगा कि मैं फ्लाइट में अपनी वीआईपीगिरी दिखा रही हूं लेकिन मैंने जनसमस्या की पीड़ा  के लिए रुलबुक की मांग कर रही थी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग निहित अपने स्वार्थ के लिए दूसरे की समस्या पर ध्यान नहीं देते है। सांसद ने यात्रियों के गुस्से को गलत बताते हुए उलटे उनकी मानसिकता पर सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग यह बोल रहे थे कि उन्हें शर्म ही नहीं है उनकी मानसिकता कुछ हैं ही नहीं वह केवल अपने सुख और निहित स्वार्थ के जीते है, उन्हें लोगों की परेशानी से कोई मतलब नहीं है, उन्हें केवल अपना सुख चाहिए ।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CAA : मोदी सरकार का विरोध करने पर PK ने राहुल गांधी को कहा धन्यवाद