भाजपा ने बताया, मोदी सरकार ने किस तरह महंगाई पर नियंत्रण रखा?
मोदी सरकार के कार्यकाल में औसत मुद्रास्फीति 5.1 प्रतिशत, संप्रग में यह 8.1 प्रतिशत थी : भाजपा
BJP on inflation : खुदरा मुद्रास्फीति जून में घटकर 6 साल के निचले स्तर 2.1 प्रतिशत पर आने के बाद भाजपा ने नरेन्द्र मोदी नीत सरकार के महंगाई से निपटने के तरीके की मंगलवार को सराहना की। पार्टी के अनुसार, भाजपा नेतृत्व वाले राजग के शासन में औसत मुद्रास्फीति 5.1 प्रतिशत रही है, जबकि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार में यह औसत 8.1 प्रतिशत रही थी।
भाजपा के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि जनवरी 2012 से अप्रैल 2014 के बीच जब संप्रग सत्ता में था तब खुदरा मुद्रास्फीति 28 महीनों में से 22 महीनों में 9 प्रतिशत से अधिक रही। यहां तक कि कई बार यह दोहरे अंकों में भी पहुंच गई थी।
मालवीय ने कहा कि इसके विपरीत मोदी सरकार ने खुदरा मुद्रास्फीति को अधिकतर पांच प्रतिशत से नीचे बनाए रखा और इसे कभी आठ प्रतिशत से ऊपर नहीं जाने दिया।
उन्होंने कहा कि संप्रग के अंतिम तीन साल के कार्यकाल में भारत औसतन 9.8 प्रतिशत की खुदरा मुद्रास्फीति से जूझ रहा था। यह इस लिहाज से और खराब थी कि उस समय वैश्विक मुद्रास्फीति अपेक्षाकृत स्थिर तथा चार से पांच प्रतिशत के बीच थी।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने सोमवार को बयान में कहा कि सब्जियों, दालों, मांस और दूध सहित खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी से खुदरा महंगाई दर जून में घटकर छह साल से भी अधिक के निचले स्तर 2.1 प्रतिशत पर आ गई है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति (सीपीआई) मई में 2.82 प्रतिशत और जून 2024 में 5.08 प्रतिशत के स्तर पर थी।
edited by : Nrapendra Gupta