Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राज्यवर्धन बोले, राहुल को लगता है कि उनका फोन टैप हुआ है तो वे उसे जांच एजेंसियों को सौंपें

हमें फॉलो करें राज्यवर्धन बोले, राहुल को लगता है कि उनका फोन टैप हुआ है तो वे उसे जांच एजेंसियों को सौंपें
, शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 (14:34 IST)
प्रमुख बिंदु
  • भाजपा की राहुल गांधी को नसीहत
  • फोन टैपिंग का मामला
  • राज्यवर्धन सिंह राठौर की सलाह
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को यदि लगता है कि उनका फोन टैप किया गया है तो उन्हें इसे (फोन) जांच एजेंसी को सौंप देना चाहिए।
ALSO READ: सीआईएससीई शनिवार को घोषित करेगा 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम
 
भाजपा प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए दावा किया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अवैध तरीके से किसी का भी फोन टैप नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में जनता के द्वारा लगातार 2 बार खारिज किए जाने के बाद कांग्रेस किसी न किसी बहाने संसद की कार्यवाही को बाधित करना चाहती है।

 
राहुल गांधी ने इसराइली स्पाइवेयर पेगासस का उपयोग करके भारत के कई प्रमुख व्यक्तियों की कथित तौर पर जासूसी किए जाने को 'राजद्रोह' करार देते हुए कहा था कि गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में न्यायिक जांच होनी चाहिए।
 
राठौर ने कहा कि राहुल गांधी को अपना फोन जांच एजेंसी को सौंप देना चाहिए और भारतीय दंड संहिता के तहत जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश का विकास बर्दाश्त नहीं कर सकती इसलिए कोई न कोई बहाना बनाकर वह संसद की कार्यवाही बाधित कर रही है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, रायगढ़ में भूस्खलन से 36 की मौत