Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ननकाना साहिब की घटना ने CAA के महत्व को साबित किया : भाजपा

हमें फॉलो करें ननकाना साहिब की घटना ने CAA के महत्व को साबित किया : भाजपा
, शनिवार, 4 जनवरी 2020 (19:40 IST)
नई दिल्ली। भाजपा ने पाकिस्तान में शुक्रवार को ननकाना साहिब गुरूद्वारा पर भीड़ द्वारा कथित पथराव एवं नारेबाजी की घटना की निंदा करते हुए कहा है कि इस घटना से भारत में मोदी सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का महत्व साबित हो गया है।

भाजपा की सांसद मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को ननकाना साहिब की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान में हिंदू और सिख सहित अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की प्रताड़ना का लंबा इतिहास है और ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर पथराव की घटना इसका एक उदाहरण मात्र है।

लेखी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, ननकाना साहिब की घटना ने साबित कर दिया है कि भारत में सीएए क्यों जरूरी था। लेखी ने कहा, दिल्ली के शाहीन बाग में धरना देने वालों और केरल की विधानसभा में बैठे लोगों को अब सीएए के महत्व को समझना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि सीएए के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में छात्रों के अलावा देश के विभिन्न भागों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जबकि सीएए के विरोध में केरल की विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से इसे वापस लेने का अनुरोध किया है।
webdunia

लेखी ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ धार्मिक प्रताड़ना की दशकों पुरानी समस्या के शिकार लोगों को भारत में नागरिकता देने का विरोध कर रही कांग्रेस सहित अन्य दलों और दिल्ली के शाहीन बाग से लेकर विभिन्न राज्यों में विरोध कर रहे लोगों को यह सच्चाई समझना चाहिए।

लेखी ने कहा, ननकाना साहिब में शुक्रवार को हुई घटना की हम निंदा करते हैं। पाकिस्तान में जो हो रहा है वह निंदनीय है। वहां जबरन धर्मान्तरण कराया जा रहा है। हिंदू और सिख सहित अन्य अल्पसंख्यक महिलाओं को जबरन उठा लिया जाता है।

उन्होंने कहा कि अगर ननकाना साहिब गुरुद्वारा में इस तरह की घटना हो सकती है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान के अन्य इलाकों में क्या हालत होगी। ननकाना साहिब की घटना पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा धर्मांधता को प्रेम से ही खत्म किए जा सकने के बयान पर लेखी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, कसाई को भाई कैसे बना सकते हैं।
webdunia

उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि कांग्रेस ने धर्मांधता को प्रेम से खत्म करने के लिए ही अपने नेता नवजोत सिद्धू को आईएसआई प्रमुख को गले लगाने के लिए पाकिस्तान भेजा तो था, क्या इससे पाकिस्तान में धर्मांधता और धार्मिक प्रताड़ना बंद हो गई।

लेखी ने कांग्रेस द्वारा ननकाना साहिब की घटना की निंदा किए जाने को ढकोसला बताते हुए कहा, कांग्रेस के चेहरे पर पहले से ही कालिख पुती है। सिख दंगों में जो लोग आरोपी हों और सीएए का देशभर में विरोध कर रहे हों उन्हें इस घटना के बाद यह समझना चाहिए कि पाकिस्तान में धार्मिक प्रताड़ना के शिकार लोगों की तरफ आंखें बंद किए रहने के कारण ही मोदी सरकार को नागरिकता कानून में संशोधन करना पड़ा।

इस दौरान भाजपा के सचिव और पार्टी के पंजाब के वरिष्ठ नेता तरुण चुग ने कहा कि गुरुनानक देव की जन्मस्थली ननकाना साहिब गुरुद्वारे की घटना के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को कम से कम अब तो पाकिस्तान में सिख और हिंदुओं सहित अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की चीख-पुकार सुनाई देनी चाहिए। चुग ने कहा, जिन सोनिया गांधी के आंखों में कभी आंसू आते थे, वो आंसू आज सूख क्यों गए? एक बेटी पर जब पाकिस्तान में अत्याचार होता है तो प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, और ममता बनर्जी चुप क्यों हैं?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Second Test मैच के दूसरे दिन ब्राड और एंडरसन ने दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती दौर में दिए जोरदार झटके