Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शहजाद पूनावाला ने मांगी माफी, AAP विधायक पर की थी टिप्पणी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shehzad Poonawalla

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (21:45 IST)
Shehzad Poonawalla News : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक ऋतुराज झा के उपनाम को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए शुक्रवार को माफी मांग ली। पूनावाला ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, मैं अपने पूर्वांचली भाई-बहनों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। मेरे शब्दों ने उन्हें चोट पहुंचाई है। मैं कोई प्रमाण नहीं देना चाहता। उन्होंने कहा कि उनके मन में उत्तर प्रदेश और बिहार के मेहनती लोगों के लिए बहुत सम्मान है।
 
पूनावाला पर आरोप है कि उन्होंने एक टेलीविजन बहस के दौरान यह टिप्पणी की। बहस के दौरान पूनावाला के साथ आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ऋतुराज झा थे और एक-दूसरे के उपनाम को लेकर दोनों में तू-तू, मैं-मैं हो गई। इसी दौरान पूनावाला ने झा के उपनाम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की।
आम आदमी पार्टी ने पूनावाला की टिप्पणी को लेकर भाजपा पर पूर्वांचल के लोगों को गाली देने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं, भाजपा की सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) ने भी पूनावाला की टिप्पणी को उनकी ‘चूक’ करार देते हुए अपने सहयोगी दल के शीर्ष नेतृत्व से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
दिल्ली में कुल 1.5 करोड़ मतदाताओं में एक तिहाई पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से आने वाले पूर्वांचली हैं, जो कम से कम 20 विधानसभा क्षेत्रों के परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं। भाजपा और ‘आप’ दोनों ही पूर्वांचली समुदाय को लुभाने की कोशिश कर रही हैं। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तहत 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को मतगणना होनी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Auto Expo 2025 में Tata Motors ने Sierra, Harrier EV सहित पेश की 32 नई गाड़ियां