सूरत। पैगंबर मोहम्मद पर निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा दिए गए बयान के बाद विवाद धमने का नाम नहीं ले रहा है। उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। इस बीच गुजरात के सूरत में एक सड़क पर नूपुर शर्मा के पोस्टर लगाए गए।
पोस्टर पर छापे गए नूपुर शर्मा की फोटो पर क्रॉस और जूते के निशान दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर्स में नुपूर को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
एक टीवी डिबेट में भाजपा प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा ने विवादित बयान दिया था। इसके बाद विवाद थमने का नाम नहीं रहा है। खाड़ी देशों में इस मामले को लेकर अपना गुस्सा जताया है। इसके बाद भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था।
एक करोड़ का इनाम : भीम सेना ने नूपुर शर्मा की जीभ काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। भीमसेना के मुखिया नवाब सतपाल तंवर ने आरोप लगाया है कि नूपुर कानपुर हिंसा की मास्टर माइंड हैं। तंवर ने शर्मा की जीभ काटकर लाने वाले को 1 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। भीमसेना के मुखिया ने कहा कि मोदी सरकार जान-बूझकर नूपुर को गिरफ्तार नहीं कर रही है।