Kerala Blast : हमास के समर्थन में रैली के एक दिन बाद केरल के एर्नाकुलम में एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार को जोरदार धमाका हुआ। इस दर्दनाक हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 36 लोग घायल हुए। फिलहाल धमाके की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। मामले की जांच एनआईए करेगी।
सम्मेलन केंद्र में मौजूद लोगों के अनुसार, घटना के समय हॉल के भीतर 2,000 से अधिक लोग थे। कन्वेंशन सेंटर में पहला धमाका प्रार्थना के दौरान हुआ। इसके बाद, 2 और धमाकों की आवाज सुनी गई। केरल पुलिस ने कहा कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रहीं है। शुरुआती जांच में IED धमाके की आशंका है।
एर्नाकुलम के जिला अधिकारी ने बताया कि केरल के कन्वेंशन सेंटर में धमाके में 36 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 10 को कलामासेरी मेडिकल कॉलेज की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कन्वेंशन सेंटर में विस्फोट के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (NSG), राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) जैसी आतंकवाद रोधी एजेंसियों को कन्वेंशन सेंटर में विस्फोट के बाद राज्य सरकार की मदद के लिए केरल भेजने का निर्देश दिया।
राज्य के उद्योग मंत्री पी राजीव ने कहा कि घटनास्थल पर घेराबंदी कर दी गई है और पुलिस तथा अग्निशमन दल बचाव कार्य में जुटे हैं। घायलों में से कुछ लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
मंत्री ने कहा कि कलामासेरी मेडिकल कॉलेज में सभी चिकित्सा सहायता एवं सुविधाएं उपलब्ध हैं और यदि आवश्यकता हुई तो घायलों को अन्य अस्पतालों में भी स्थानांतरित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि धमाके की प्रकृति या इसके पीछे कौन था, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।