Manipur news in hindi : मणिपुर में हिंसा का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रही है। राज्य के मंत्री वाई खेमचंद के आवास के गेट पर शनिवार रात एक बम विस्फोट हुआ। विस्फोट की वजह से CRPF के एक जवान के दाहिने हाथ में मामूली चोटें आईं।
धमाके की खबर से हड़कंप मच गया। हादसे के वक्त मंत्री घर पर ही मौजूद थे। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने बताया कि दोपहिया वाहन से आए अज्ञात लोगों ने बम फेंका। उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी और मंत्री के आवास के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में 3 मई से मैतई और कुकी समुदाय के बीच जारी हिंसा में अब तक 175 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। णिपुर की आबादी में मैतेई लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं, जबकि नागा और कुकी सहित आदिवासी 40 प्रतिशत हैं और वे पहाड़ी क्षेत्र में रहते हैं।