Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अकालतख्त एक्सप्रेस में मिला बम, आतंकी दुजाना की हत्या का बदला लेने की धमकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें अकालतख्त एक्सप्रेस में मिला बम, आतंकी दुजाना की हत्या का बदला लेने की धमकी
अमेठी , गुरुवार, 10 अगस्त 2017 (12:08 IST)
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में अकालतख्त एक्सप्रेस ट्रेन से सुतली बम और एक खत बरामद हुआ है। ‘इंडियन मुजाहिदीन’ के नाम से लिखे गए इस खत में जम्मू-कश्मीर में हालिया मुठभेड़ में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी अबू दुजाना की हत्या का बदला लेने की धमकी दी गई है।
 
रेलवे पुलिस के अनुसार लखनऊ के चारबाग में राजकीय रेलवे पुलिस को कोलकाता से अमृतसर जा रही अकालतख्त एक्सप्रेस में बम रखे होने की सूचना मिली थी। उसके आधार पर ट्रेन को 9-10 अगस्त की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे अमेठी में रोककर तलाशी ली गई।
 
तलाशी के दौरान एक पैकेट में सुतली बम, दो लाइटर और एक खत मिला। हिन्दी में लिखे इस खत में धमकी देते हुए कहा गया है कि दुजाना की शहादत का बदला अब हिन्दुस्तान को चुकाना पड़ेगा- इंडियन मुजाहिदीन।
 
अपर पुलिस अधीक्षक बी.सी. दुबे ने बताया कि बम को निष्क्रिय कर दिया गया। उसके बाद ट्रेन अकबरगंज रेलवे स्टेशन रवाना हो गयी। बम को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
 
मालूम हो कि पाकिस्तान का रहने वाला दुजाना दक्षिणी कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा का मंडलीय कमांडर था। वह भारतीय सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर में चिह्नित किए गए प्रमुख 10 आतंकवादियों में शामिल था। दुजाना गत एक अगस्त को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका ने क्यूबा के दो राजनयिकों को बाहर निकाला