Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब तिरुपति के इस्कॉन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

हमें फॉलो करें अब तिरुपति के इस्कॉन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (10:35 IST)
Bomb Threat to Iskcon Temple: स्कुलों, होटलों, फ्लाइट के बाद अब इस्कॉन टेंपल को बम से उडाने की धमकी मिली है। आंध्र प्रदेश के तिरुपति में बने मंदिर के प्रशासन को धमकी भरा संदेश मिला है, जिसके बारे में जानते ही हड़कंप मच गया। पुलिस ने चारों तरफ से मंदिर को घेर लिया है।

धमकी के बाद आनन फानन में फायर ब्रिगेड, पुलिस टीमें, बम और डॉग स्क्वाड के साथ मंदिर का कोना-कोना खंगाला गया है, लेकिन मंदिर परिसर में कोई विस्फोटक नहीं मिला। वहीं अब मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर आने जाने वाले की कड़ी चेकिंग की जा रही है।

होटलों को भी मिल चुकी बम की धमकी : बता दें कि इस्कॉन मंदिर के कर्मचारियों को 27 अक्टूबर को एक ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि पाकिस्तान के ISI से जुड़े आतंकवादी मंदिर को उड़ा देंगे। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते (BDS) और डॉग स्क्वाड की टीमें मौके पर पहुंचीं। मंदिर में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन मंदिर परिसर से कोई विस्फोटक या कोई अन्य आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। इसके बाद पुलिस ने धमकी को फर्जी करार दिया। अब उस ईमेल आईडी को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है, जिससे धमकी भरा ईमेल भेजा गया।

बता दें कि इससे पहले 26 अक्टूबर को तिरुपति के 2 बड़े होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। बम निरोधक दस्ते (BDS) और डॉग स्क्वाड के साथ दोनों होटलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन तलाशी में कुछ नहीं मिलने के बाद पुलिस ने धमकी को फर्जी बताया। धमकी में कथित ड्रग तस्करी नेटवर्क के सरगना जाफर सादिक का जिक्र था, जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय ने तमिलनाडु में गिरफ्तार किया था। इससे पहले तिरुपति के 3 अन्य होटलों को भी बम की धमकी मिली थी, जिसे सुरक्षा बलों ने गहन तलाशी के बाद फर्जी धमकी घोषित कर दिया था।
Edited bu navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LPG से लेकर Credit Card तक, 1 नवंबर से बदलेंगे ये 6 नियम, क्या होगा जेब पर असर?