असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब 26 जुलाई को हुई हिंसक झड़प के मामले में कछार के डिप्टी एसपी कल्याण कुमार दास ने 2 अगस्त की सुबह 11 बजे मिजोरम के 6 पुलिस अधिकारियों को ढोलई पुलिस स्टेशन बुलाया है।
सोमवार को मिजोरम पुलिस की ओर से असम के अधिकारियों की एक टीम पर की गई गोलीबारी में असम पुलिस के 5 जवानों और एक आम व्यक्ति की मौत हो गई थी। साथ ही एक पुलिस अधीक्षक सहित 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
मामले में शस्त्र अधिनियम की धारा 25 (1-A), सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की रोकथाम अधिनियम 1984 की धारा 3 और आईपीसी की धारा 153A/447/336/379/333/307/302/427/147/148/149/120(B)/34 के तहत ढोलई थाने में केस दर्ज किया गया है। इसी को लेकर अब मिजोरम के अधिकारियों को तलब किया गया है।
मिजोरम के पुलिस अधिकारी को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि 'एक उचित और विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हुई है कि आपने कथित संज्ञेय अपराध किया है''
कहा जा रहा है कि वनलालवेना टीम से बच रहे हैं। सांसद की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। मिजोरम के रेजिडेंट कमिश्नर ने असम पुलिस की जांच में शामिल होने के लिए वनलालवेना को दिए गए नोटिस को प्राप्त करने से इनकार कर दिया, इसलिए सीआईडी टीम ने उनके आवास पर नोटिस चिपकाया है।