Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शमी की पत्‍नी को जेठ से जान का खतरा, लगाई सुरक्षा की गुहार

Advertiesment
हमें फॉलो करें शमी की पत्‍नी को जेठ से जान का खतरा, लगाई सुरक्षा की गुहार
, मंगलवार, 8 मई 2018 (08:23 IST)
मुरादाबाद। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने जेठ हसीब से जान का खतरा जताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। हसीन ने शमी के पैतृक घर पर परिजनों द्वारा ताला लगाकर चले जाने से होने वाली परेशानी का जिक्र किया तथा घर का ताला खुलवाने की गुहार लगाई।


पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह से मंगलवार को मुलाकात कर हसीन ने कहा कि उसे अपनी ससुराल सहसपुर अलीनगर में शमी के बड़े भाई व जेठ हसीब से जान का खतरा है। हसीन ने शमी के पैतृक घर पर परिजनों द्वारा ताला लगाकर चले जाने से होने वाली परेशानी का जिक्र किया तथा घर का ताला खुलवाने की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक ने नियमानुसार, सुरक्षा व आवश्यक कार्रवाई के बारे में आश्वस्त किया।

रविवार को अपने वकील के साथ हसीन जहां ने अमरोहा की डिडौली कोतवाली पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई थी और बाद में वह पुलिस सुरक्षा में अपनी ससुराल सहसपुर अलीनगर पहुंची थी। बीती रात में हसीन ससुराल में ठहरने के स्थान पर नजदीकी कस्बा जोया में ठहरीं थीं। आज सुबह कोलकाता पुलिस भी डिडौली पहुंच गई। यहां आमद कराने के बाद वह मामले की जांच के उद्देश्य से क्षेत्र में निकल गई। माना जा रहा है कि पुलिस जांच-पड़ताल के लिए यहां आई है।

इससे पहले हसीन ने मंडी धनौरा से भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा से भी पति शमी और ससुरालियों द्वारा अपने साथ की जा रही नाइंसाफी का दुखड़ा बताया तथा उसको न्याय दिलाने में सहयोग करने की अपील की। विधायक ने पीड़िता को उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ ही न्यायोचित हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जर्मनी में दो ट्रेनों की टक्कर, दो की मौत, कई घायल