Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आजम खान को एनकाउंटर का डर, बैठक से दूर रहे

Advertiesment
हमें फॉलो करें आजम खान को एनकाउंटर का डर, बैठक से दूर रहे
, गुरुवार, 22 मार्च 2018 (18:29 IST)
रामपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं विधायक मोहम्मद आजम खां ने कहा कि रामपुर में पुलिस ने पांच युवकों के घर कुर्क कर उनके घरों में तोड़फोड़ की और इनके एनकाउंटर की आशंका के चलते वह बुधवार को अध्यक्ष अखिलेश यादव की भोज पार्टी में नहीं पहुंच सके।


राज्‍यसभा चुनाव से पहले हुई इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता आज़म खां की गैर मौजूदगी पर लगातार उठ रहे सवालों पर विराम लगाते हुए खान ने गुरुवार को कहा कि रामपुर पुलिस ने मंगलवार को पांच युवकों के घर की कुर्की की है।

उन्‍होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके घरों में तोड़फोड़ की है और बुजुर्गों एवं महिलाओं को धमकाया तथा उनके साथ बदतमीजी तक की। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि आजकल चल रही होड़ में कहीं पुलिस उन सबका एनकाउंटर न कर दे। ऐसे हालातों में वह डिनर पार्टी में कैसे शामिल होते।

उन्‍होंने कहा कि वह राज्यसभा के लिए मतदान करने जाएंगे और फौरन वापस आ जाएंगे। उधर, सपा के स्वार-टांडा विधानसभा से सपा के विधायक एवं आज़म के पुत्र अब्दुल्ला आजम ने आरोप लगाया कि अवाम का एसपी रामपुर से भरोसा खत्म हो गया है। जिन लोगों के घरों की कुर्की की गई है, उनका केस से कोई वास्ता ही नहीं है। उन्हें कोर्ट में पेश होने तक का समय नहीं दिया गया।

उन्होंने यहां तक कहा कि पुलिस इन गरीबों के घर में चरस रखकर बाकी सदस्‍यों को भी जेल भेज सकती है। उन्‍होंने पुलिस को अपनी ज्यादतियों के खिलाफ बहुत बड़े आंदोलन का सामना करने को तैयार रहने की चेतावनी भी दी है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैंसर के बड़े खतरे से बचाएगा यह छोटा सा उपकरण...