Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

BSNL ने कर्मचारियों को फरवरी का पूरा वेतन दिया, कई योजनाओं की भी घोषणा

हमें फॉलो करें BSNL ने कर्मचारियों को फरवरी का पूरा वेतन दिया, कई योजनाओं की भी घोषणा
, शुक्रवार, 15 मार्च 2019 (20:20 IST)
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने कर्मचारियों का फरवरी माह का पूरे वेतन का भुगतान कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी बाजार हिस्सेदारी और राजस्व बढ़ाने के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है।
 
बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि हमने कर्मचारियों का फरवरी माह के बकाया वेतन का भुगतान कर दिया है। बीएसएनएल के कर्मचारियों ने अपने समक्ष दिक्कतों के बावजूद सुनिश्चित किया कि सेवाएं बाधित न हों। अब हम आक्रामक तरीके से अपनी बाजार हिस्सेदारी और राजस्व बढ़ाने के लिए आकर्षक योजनाएं ला रहे हैं।
 
बीएसएनएल प्रमुख ने गुरुवार को कहा था कि दूरसंचार कंपनी कर्मचारियों के फरवरी माह के वेतन के भुगतान के लिए अपने 850 करोड़ रुपए के आंतरिक संसाधनों का इस्तेमाल करेगी। उन्होंने कहा था कि दूरसंचार विभाग के सहयोग से आगामी महीनों में वेतन देने में कोई देरी नहीं होगी। बीएसएनएल ने शुक्रवार को अपनी 'विंग्स' मोबाइल एप पर मुफ्त वॉयस कॉल और नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 30 दिन के लिए नि:शुल्क ब्रॉडबैंड सेवाओं की घोषणा की है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2019 : आईपीएल की कॉम्प्लीमेंट्री टिकटों में 3.25 करोड़ की जीएसटी चोरी