Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 14 January 2025
webdunia

दुनिया में शुरू होने के साथ ही बीएसएनएल भी जारी करेगी 5जी सेवाएं

Advertiesment
हमें फॉलो करें दुनिया में शुरू होने के साथ ही बीएसएनएल भी जारी करेगी 5जी सेवाएं
, सोमवार, 16 जुलाई 2018 (22:03 IST)
हैदराबाद। सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को उम्मीद है कि दुनिया में 5जी सेवाएं शुरू होने के साथ ही वह भी देश में इनकी शुरुआत कर देगी। बीएसएनएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह बात कही।
 
 
बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक अनिल जैन ने कहा कि जिस क्षण दुनिया में कही भी 5जी सेवा शुरू होगी, संभवत: भारत में भी उसी समय 5जी सेवा शुरू होगी। मैं इस शब्द का उपयोग कर सकता हूं कि बीएसएनएल से पहले कोई भी देश में 5जी सेवाएं शुरू नहीं करेगा। 
 
समयसीमा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हम 5जी शुरू होने की तय समय नहीं बता सकते हैं, हालांकि दुनियाभर में लोग जून 2020 तक 5जी सेवा शुरू होने की बात कर रहे हैं लेकिन उम्मीद है कि हम 2019 में 5जी सेवा शुरू होते हुए देख सकें। 
 
उन्होंने कहा कि 4जी प्रौद्योगिकी शुरू करने में हम पीछे रह गए। बीएसएनएल देशभर में 5जी शुरू करने में पिछड़ना नहीं चाहता है और जहां तक 5जी का सवाल है बीएसएनएल इस मामले में अग्रणी भूमिका में है और उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमने जमीनी स्तर पर परीक्षण किया है तथा अपने सिस्टम को 5जी के अनुरूप बना रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश को मोदी जैसा 'दबंग' नेता चाहिए, ट्रेजेडी किंग नहीं...