Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Budget Session 2023: आज बजट सत्र का दूसरा चरण, अडानी मामले में हो सकता है हंगामा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Budget Session 2023: आज बजट सत्र का दूसरा चरण, अडानी मामले में हो सकता है हंगामा
, सोमवार, 13 मार्च 2023 (09:40 IST)
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण (Budget Session Second Phase) आज यानी सोमवार से शुरू हो रहा है। इस मौके पर संसद में अडानी समेत कई दूसरे मुद्दों को लेकर हंगामा हो सकता है। विपक्ष कई मामलों में सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। सत्र के इस हिस्से में सरकार का प्रमुख एजेंडा लंबे समय से पड़े विधेयकों को पारित कराने का होगा। इस चरण में 26 विधेयक राज्यसभा में और 9 विधेयक लोकसभा में पारित होने के लिए लंबित हैं।

वहीं सरकार की प्राथमिकता वित्त विधेयक को पारित कराने की रहेगी। इसके अलावा बाकी लंबित विधेयक भी सरकार पारित कराएगी। विपक्षी दल, गैर भाजपा शासित राज्यों की सरकारों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग और अडानी समूह से जुड़े मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे।

बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद के दोनों सदनों में रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी दलों की बैठक सोमवार को सुबह होगी। विपक्षी दलों की तरफ से सत्र के दूसरे चरण में प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई की तरफ से विपक्षी नेताओं पर छापा मारने के मुद्दे को भी उठाने की संभावना है। बजट सत्र के दौरान तृणमूल कांग्रेस एलआईसी, एसबीआई के समक्ष संभावित खतरे, महंगाई, बेरोजगारी, केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग के मुद्दे को फिर से सामने रखेगी।

वहीं संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की रणनीति तैयार करने के लिये आज सुबह विपक्षी दल बैठक करेंगे। सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग और अडाणी विवाद सहित कुछ अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा।

सूत्रों ने बताया कि विपक्षी दलों की करीब 10 बजे संसद भवन परिसर में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इसके बाद कांग्रेस संसदीय पार्टी की बैठक में सांसद हिस्सा लेंगे जहां पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी। विपक्षी दलों द्वारा सत्र के दौरान केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग, अडाणी विवाद, चीन के साथ सीमा गतिरोध, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाये जा सकते हैं।
edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झारखंड : राशन की दुकानों में अनियमितता के आरोप में 20 डीलरों का लाइसेंस रद्द