Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस्लामिक स्टेट के खुरासान मॉड्यूल पर NIA का एक्शन, MP और महाराष्ट्र के 5 ठिकानों पर मारे छापे

Advertiesment
हमें फॉलो करें इस्लामिक स्टेट के खुरासान मॉड्यूल पर NIA का एक्शन, MP और महाराष्ट्र के 5 ठिकानों पर मारे छापे
, रविवार, 12 मार्च 2023 (23:27 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस्लामिक स्टेट- खुरासान प्रांत (ISKP) मामले में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में पांच स्थानों पर छापेमारी की है।  वैश्विक आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट द्वारा रची गई साजिश का पर्दाफाश करने के लिए चल रही जांच के तहत मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में ये छापेमारी की गई। आतंकवाद निरोधी संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश के सिवनी में चार स्थानों और महाराष्ट्र के पुणे में एक स्थान पर संदिग्ध व्यक्तियों के घरों में अलग-अलग टीमों द्वारा तलाशी ली गई।
 
अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद एनआईए की टीमों ने पुणे में संदिग्ध तल्हा खान और सिवनी में अकरम खान के आवासों पर इस्लामिक स्टेट- खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) मामले में तलाशी ली।
 
प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली के ओखला से कश्मीरी दंपती (जहांजैब सामी वानी और उसकी पत्नी हिना बशीर बेग) की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा शुरू में यह मामला दर्ज किया गया। दंपती को आईएसकेपी से संबद्ध पाया गया।
 
अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान एक अन्य आरोपी अब्दुल्ला बासिथ की भूमिका सामने आई, जो पहले से ही एनआईए की जांच वाले एक अन्य मामले में तिहाड़ जेल में बंद था।
 
उन्होंने बताया कि एनआईए ने शिवमोगा इस्लामिक स्टेट साजिश मामले में सिवनी में तीन अन्य स्थानों पर भी तलाशी ली। जिन स्थानों पर तलाशी ली गई उनमें संदिग्ध अब्दुल अजीज सलाफी और शोएब खान के आवासीय और व्यावसायिक परिसर शामिल हैं।
 
एनआईए ने बताया कि शिवमोगा मामले में विदेश से रची गई साजिश के तहत आरोपियों- मोहम्मद शारिक, माज मुनीर खान, यासीन और अन्य ने विदेश में अपने आकाओं के फरमान पर एक समुदाय विशेष के लोगों के गोदामों, शराब दुकानों, हार्डवेयर दुकानों, गाड़ियों और अन्य संपत्तियों को निशाना बनाया।
 
प्रवक्ता के अनुसार सलाफी (40) सिवनी जामिया मस्जिद में नमाज कराता है, वहीं 26 साल का शोएब ऑटोमोबाइल कलपुर्जे बेचता है।  भाषा  Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऋषिकेश : विदेशी कलाकारों ने गाया ओम जय जगदीश हरे और ओम नम: शिवाय