Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भैंस ने खुद सुलझा दिया विवाद, अपने मालिक को देख कुछ ऐसा किया कि पुलिस भी दंग रह गई

Advertiesment
हमें फॉलो करें भैंस ने खुद सुलझा दिया विवाद, अपने मालिक को देख कुछ ऐसा किया कि पुलिस भी दंग रह गई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 6 जुलाई 2024 (17:39 IST)
अक्‍सर कहा जाता है कि अक्‍ल बड़ी या भैंस। लेकिन हाल ही में जो वाकया सामने आया है उसमें भैंस ही बड़ी निकली। दरअसल, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में भैंस का कुछ ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है।

इस भैंस ने अपनी बुद्धि से सबको न सिर्फ हैरत में डाल दिया, बल्‍कि जो काम पुलिस और पंचायत के सदस्‍य नहीं कर पाए वो काम इस भैंस ने आसानी से कर डाला और प्रतापगढ़ जिले के थाने में बंधी इस भैंस ने जरा सी देर में पुलिस की समस्या हल कर दी।

क्‍या है पूरा मामला : दरअसल, यह पूरा मामला महेशगंज थाना क्षेत्र के एक इलाके का है। बताया जा रहा है कि महेशगंज थाना अंतर्गत राय अस्करनपुर के रहने वाले नंदलाल सरोज की भैंस मंगलवार को अचानक गायब हो गई थी। गायब होने के बाद नंदलाल ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका। कुछ दिनों बाद पता चला कि नंदलाल की भैंस पूरे हरिकेश गांव के रहने वाले हनुमान सरोज ने बांध ली है।

थाने लाई गई भैंस : जानकारी मिलने के बाद नंदलाल जब उसके पास पहुंचा तो हनुमान सरोज ने कहा कि वह उसकी भैंस है और वह देने से इनकार कर दिया। इसके बाद मामला थाने पहुंचा। भैंस को भी थाने पर ले जाया गया। थाने पर पहुंचने के बाद दोनों पशुपालक अपनी दावेदारी साबित करते रहे। इस मामले को लेकर पुलिस काफी परेशान हुई।

ऐसे सचाई आई सामने : मामला उलझता देख थाने में तैनात दरोगा अवधेश शर्मा को एक तरीका सूझा। उन्होंने नंदलाल सरोज और हनुमान सरोज को थाने से बाहर कर दिया। दोनों को थाने के गेट पर खड़ा कर दिया गया उसके बाद भैंस को खूंटे से छोड़ा गया और दोनों को बुलाने के लिए कहा गया। खूंटे से छूटने के बाद भैंस सीधे नंदलाल के पास पहुंच गई। उसके बाद हनुमान सरोज हंगामा करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे समझाकर वापस भेज दिया। इस मामले को लेकर पुलिसकर्मियों में भी खूब चर्चा होती रही। इस तरह एक भैंस ने अपने मालिक को पहचान लिया और वो उसके पास लौट आई।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हाथरस हादसे की जांच में दोषी मिलने पर बाबा पर होगी कार्रवाई, योगी सरकार के मंत्री की दो टूक, सपा सरकार पर साधा निशाना