Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिल्डिंगों के लिए बनेगा 'ब्लैक बॉक्स'

हमें फॉलो करें बिल्डिंगों के लिए बनेगा 'ब्लैक बॉक्स'
, शनिवार, 10 सितम्बर 2016 (16:58 IST)
भूकंप या बम विस्फोट के बाद किसी बिल्डिंग में घुसने से पहले बचाव दल के लिए सबसे बड़ी दुविधा यह होती है कि भवन सही हाल में है या नहीं। वहां रहने वाले लोग भी नहीं समझ पाते कि अब इमारत वास्तव में कितनी मजबूत है। इसका हल निकाल लिया गया है। एक ऐसा उपकरण तैयार किया गया है जो किसी भी तरह के झटके के तुरत बाद भवन के हाल के बारे में सूचना दे सकेगा। इसे भवनों के लिए 'ब्लैक बॉक्स' माना जा रहा है।
भूकंप आने, आग लगने या बम विस्फोट होने पर यह उपकरण तत्काल ही बिल्डिंग की हालत का आकलन करेगा। इसमें लगे सेंसर दो तरह की सूचनाएं देंगे। पहले तो आपातकालीन सेवाओं को ये तुरत बताएंगे कि इस बिल्डिंग में राहत दल का घुसना मुनासिब है या नहीं।
 
फिर बाद में ये बिल्डिंग की हालत को लेकर विस्तृत जानकारी भी देंगे। इसमें लगा लोकल पोजिशनिंग सिस्टम (एलपीएस) भवन की मजबूती या कमजोरी का आकलन करता है। इस तरह के उपकरण की खासियत इसी से समझी जा सकती है कि ब्रिटेन, जर्मनी, स्वीडन, नीदरलैंड, ग्रीस और इटली की सरकारें, कई बड़े बिजनेस हाउस और विश्वविद्यालय की तरफ से इस परियोजना में मदद की जा रही है। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओलंपिक टिकट घोटाले में आईओसी प्रमुख बाक से पूछताछ