चित्र सौजन्य : फाइल फोटो
मुंबई। मुंबई के मलाड वेस्ट में देर रात भारी बारिश के कारण एक इमारत ढह गई। इस दर्दनाक हादसे में 11 लोग मारे गए 8 लोग घायल हो गए। रेस्क्यू ऑपरेशन में महिलाओं और बच्चों सहित 15 लोगों को बचा लिया गया है।
बीएमसी के अनुसार, मलाड वेस्ट में एक चार मंजिला इमारत के गिरने के कारण यह हादसा हुआ। इमारत काफी जर्जर हालत में थी और भारी बारिश होने के कारण वह हादसे का शिकार हो गई। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बीच महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में 11 जून से 15 जून के बीच भारी से अत्यधिक भारी बारिश की भारत मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी के मद्देनजर राज्य सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) से 5 तटीय जिलों में 12 टीमें भेजने का अनुरोध किया। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एनडीआरएफ के कमांडेंट से 10 जून की दोपहर तक ठाणे, रायगढ़, पालघर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में टीम तैनात करने का अनुरोध किया।