Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 6 April 2025
webdunia

दिल्ली-वाराणसी समेत इन 6 रूट्स पर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bullet train
, बुधवार, 29 जनवरी 2020 (21:37 IST)
नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने बुधवार को कहा कि रेलवे ने हाईस्पीड और सेमी हाईस्पीड रेल कॉरिडोरों के लिए 6 सेक्शन चिह्नित किए हैं तथा 3 सेक्शनों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) 1 साल में पूरी हो जाएगी।
 
आम बजट से पहले बातचीत में यादव ने कहा कि 6 कॉरिडोरों में दिल्ली-नोएडा-आगरा-लखनऊ-वाराणसी (865 किलोमीटर) और दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद (886 किलोमीटर) सेक्शन शामिल हैं।

अन्य कॉरिडोरों में मुंबई-नासिक-नागपुर (753 किलोमीटर), मुंबई-पुणे-हैदराबाद (711 किलोमीटर), चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर (435 किलोमीटर) और दिल्ली-चंडीगढ़-लुधियाना-जालंधर-अमृतसर (459 किलोमीटर) शामिल हैं।
 
यादव ने कहा कि हमने इन 6 कॉरिडोरों को चिह्नित किया है और उनकी डीपीआर सालभर में तैयार हो जाएगी। डीपीआर में इन मार्गों की व्यवहार्यता का अध्ययन किया जाएगा जिनमें भूमि की उपलब्धता तथा वहां यातायात की क्षमता आदि शामिल हैं। इन सबके अध्ययन के बाद हम निर्णय लेंगे कि वे हाईस्पीड होंगे या सेमी हाईस्पीड?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गर्भपात संशोधन विधेयक को मंजूरी दी, 24 सप्ताह तक का गर्भपात हो सकेगा