Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Delhi Violence : बीते 2 माह से जल रही है दिल्ली, गोली मारने के बयान के बाद चली गोलियां...

हमें फॉलो करें Delhi Violence : बीते 2 माह से जल रही है दिल्ली, गोली मारने के बयान के बाद चली गोलियां...
, गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (16:01 IST)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली को 'देश का दिल' कहा जाता है और जब भी यह छलनी हुआ, इसका असर पूरे हिंदुस्तान पर पड़ा। इस वक्त देश का दिल उन्मादी लोगों द्वारा फैलाई हिंसा की आग में जल रहा है। देखा जाए तो यह जलन बीते 2 माह से महसूस की जा रही है। अब हालात इतने बेकाबू हो गए हैं कि इन दंगों ने 1984 में हुए सिख दंगों की दर्दनाक यादों को फिर से ताजा कर दिया है।

राजधानी के कुछ इलाकों में सड़कों पर ठीक वही मंजर दिखाई दिया, जिसे 1984 के सिख दंगों में पूरा देश देख चुका है। सड़कों पर हिंसा के नशे में चूर भीड़ बिना सोचे-समझे निर्दोष लोगों को निशाना बना रही है। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू होने के बाद से दिल्ली में प्रदर्शन हो रहे हैं। शाहीन बाग में करीब 3 महीने से प्रदर्शनकारी धरने पर बैठे हैं, लेकिन फिर अचानक क्या हुआ कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया?

CAA पर हुए विरोध ने सांप्रदायिक रूप कैसे ले लिया? क्या गोली मारने वाले बयान के बाद फिजा में जहर घुला? क्या अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा के दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण का रिएक्शन अब सामने आ रहा है? केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली की चुनावी रैली में देश के गद्दारों को गोली मारने जैसा बयान दिया था। तब मंच पर गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा था कि कमल का बटन दबाने पर ही ये गद्दार मरेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार नहीं बना सकी और बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। चुनावी रैलियों में भड़काऊ भाषणों का ही असर था कि इसके बाद सड़कों पर पिस्तौल लहराते युवा नजर आए।

जामिया‍ मिलिया, जेएनयू में तोड़फोड़ और प्रदर्शन हुए। नेताओं के इन 'बयानों' ने शांतिपूर्ण चल रहे प्रदर्शनों में पेट्रोल का काम किया। ये चिंगारी हिंसा की आग बन गई और निर्दोष लोग इसकी चपेट में आ गए। सवाल यह भी है कि आखिर क्या कारण है कि चुनाव आयोग की सख्ती के बाद भी वोट के लालच में नेता जहर फैलाते बयानों को बंद नहीं करते? 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL में केन विलियमसन से छिनी सनराइसर्ज की कप्तानी, अब डेविड वॉर्नर संभालेंगे कमान