Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खरगोन में 50 फीट ऊंचे पुल से नदी में गिरी बस, 15 लोगों की मौत, 35 लोग थे सवार

हमें फॉलो करें khargone accident
, मंगलवार, 9 मई 2023 (10:12 IST)
Khargone Bus Accident : खरगोन. एमपी के खरगोन जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक बस एक्सीडेंट हुआ है जिसमें कई लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। खरगोन में एक बस नदी में जा गिरी जिससे उसमें सवार कई लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चालक, परिचालक और क्लीनर भी शामिल है।
बताया जा रहा है की बस ओवरलोड थी। घटना स्थल पर एसपी, कलेक्टर और विधायक पहुंचे हैं। घायलों को रेक्स्यू किया जा रहा है। इसके लिए टीम मौके पर पहुंच गई है। अधिकारियों के मुताबिक घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और खरगोन जिला अस्पताल भेजा गया है। खरगोन ठीकरी मार्ग पर यह हादसा हुआ है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरु किया।

जानकारी के अनुसार खरगौन के पास बोराड नदी में बस गिर गई। बोराड नदी पर पुल बना हुआ है लेकिन बस एकाएक बेकाबू होकर नीचे जा गिरी। बस के गिरते ही वहां अफरातफरी मच गई। इस हादसे में 15 लोगों की मौत की सूचना है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका- बचाव के लिए ग्रामीण सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं।
webdunia

बचाव दल लगातार लोगों को निकालकर अस्पताल भेज रहा है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। बोराड नदी सूखी है इसके कारण बस में सवार लोग चोटिल हो गए- यह बस हादसा खरगोन ठीकरी रोड पर ग्राम दसंगा में हुआ। यहां बोराड नदी के पुल से बस नीचे जा गिरी। बोराड के 50 फीट ऊंचे पुल से बस नीचे गिरी है जिससे लोग हताहत हुए। बस मां शारदा ट्रेवल्स की बताई जा रही है। लोगों ने बताया कि बस अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरी। बस में करीब 35 यात्री सवार थे। बोराड नदी सूखी है इसके कारण बस में सवार लोग चोटिल हो गए हैं।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

14 राज्यों में बारिश, हिमाचल में बर्फबारी, चक्रवाती तूफान मोचा को लेकर कैसी है बंगाल की तैयारी