CAA पर लगातार विरोध प्रदर्शनों के बाद अब सरकार और बीजेपी खुलकर इस कानून के पक्ष में आ गई है। सरकार की ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमान संभालते हुए CAA के समर्थन में कैंपेन शुरु किया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इंडिया सपोर्ट्स सीएए हैशटैग की शुरुआत कर जिस कैंपेन की शुरुआत की थी उसमें अब लाखों ट्वीट हो चुके है। इससे पहले गृहमंत्री और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह खुद CAA पर सफाई पेश कर चुके है। इसके साथ ही पार्टी संगठन CAA के लेकर पूरे देश में एक जनजागरण अभियान की शुरुआत कर चुका है जिसके तहत गुरुवार को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा वडोदरा में जनजागरण रैली में शामिल होंगे।
जनजागरण अभियान को लेकर बुधवार देर शाम पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में पार्टी दफ्तर में पार्टी महासचिवों के साथ बैठक कर रणनीति को अंतिम रुप दिया। पार्टी अपने अभियान में मशूहर हस्तियों को भी अभियान का चेहरा बनाने की तैयारी में है,इसके लिए पार्टी प्रबुद्धजन सम्मेलन और संगोष्ठी कर लोगों को इसमें जोड़ रही है।
मध्य प्रदेश में भी पार्टी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरी ताकत से अभियान चलाने जा रही है इसके लिए खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव गृहमंत्री अमित शाह 12 जनवरी को जबलपुर आ रहे है। अमित शाह जबलपुर में एक जनसभा कर नागरिकता कानून की सच्चाई लोगों को बताएंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के मुताबिक नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद कांग्रेस दुष्प्रचार कर समाज को बांटकर हिंदू और मुस्लिमों के बीच दीवार खड़ी करने की कोशिश कर रही है। खास बात ये हैं कि CAA के विरोध में मध्य प्रदेश में अकेले जबलपुर में ही विरोध प्रदर्शन हिंसक हुआ था और जिले के 4 थाना इलाकों में 4 दिन कफूर्य लगाना पड़ा था।
वरिष्ठ पत्रकार गिरिजाशंकर कहते हैं कि संभवत ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी कानून के बनने के बाद सरकार और संगठन उस कानून के समर्थन में जनजागरण अभियान चला रही है। वह इसको एक तरह का जनमत संग्रह बताते हुए कहते हैं कि सामान्य तौर पर इस तरह के जनजागरण अभियान जो एक तरह से जनमत संग्रह का हिस्सा माना जाता है और यह प्रकिया किसी कानून को बनाने से पहले की होती है। वह कहते हैं कि एक तरह से बीजेपी CAA पर जनजागरण अभियान चला कर वोटों के ध्रुवीकरण करने की भी कोशिश कर रही है।
एक ओर बीजेपी जहां CAA पर जनजागरण अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर चुनावी राज्य दिल्ली में इसको लेकर अक्रामक रुख अपना लिया है। दिल्ली में बीजेपी CAA को अपना मुख्य चुनावी मुद्दा बना कर राष्ट्रवाद बनाम आरजकतावाद की लड़ाई लड़ती दिख रही है। बुधवार को दिल्ली चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली में हुई हिंसा के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहरा दिया है। प्रकाश जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि आप और कांग्रेस ने लोगों को हिंसा के लिए उकसाया है।