Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CAA : जामिया हिंसा में कांग्रेस के पूर्व विधायक खान समेत 7 पर मामला दर्ज

Advertiesment
हमें फॉलो करें CAA : जामिया हिंसा में कांग्रेस के पूर्व विधायक खान समेत 7 पर मामला दर्ज
, बुधवार, 18 दिसंबर 2019 (12:29 IST)
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ रविवार को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के पास हुई हिंसक झड़पों में कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान के अलावा विश्वविद्यालय के तीन छात्र नेताओं और तीन अन्य स्थानीय नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
 
जामिया नगर थाने में 16 दिसंबर को दर्ज की गई प्राथमिकी में खान के अलावा तीन स्थानीय नेताओं के भी नाम शामिल हैं, जिनकी पहचान आशु खान, मुस्तफा और हैदर के रूप में हुई है।
 
जामिया के जिन छात्र नेताओं के नाम प्राथमिकी में है उनमें आईसा के चंदन कुमार, स्टूडेंट इस्लामिक आर्गेनाइजेशन (एसआईओ) के आसिफ तनहा तथा आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई के कासिम उस्मानी शामिल हैं।
 
प्राथमिकी में कहा गया है कि पूर्व विधायक और आशु खान ने हिंसा से दो दिन पहले घूम-घूमकर लोगों को भड़काया। हिंसा वाले दिन छात्रों के बीच घूम-घूमकर नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने दंगा भड़काने, आगजनी तथा सरकार के काम में बाधा डालने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है।
 
खान का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह कह रहे हैं कि जामिया नगर के एसएचओ यहां के निवासियों में दहशत फैला रहे हैं। खान ने इस वीडियो में कहा कि एसएचओ साहब 15 हजार पुलिस की धमकी न दें यहां 5 लाख मुसलमान रहते हैं और जरूरत पड़ी तो हम उनका नेतृत्व करेंगे।
 
इन नेताओं में से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन इससे पहले एक अन्य प्राथमिकी में 10 लोगों को सोमवार रात को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें तीन की आपराधिक पृष्ठभूमि है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वर्ष 2019 में हिन्दी की 10 सशक्त रचनाकार, जिन्हें पाठकों ने खूब प्यार दिया