Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मंत्रिमंडल ने HHECIL को बंद करने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें मंत्रिमंडल ने HHECIL को बंद करने के प्रस्ताव को दी मंजूरी
, मंगलवार, 16 मार्च 2021 (19:39 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हैंडीक्राफ्ट्स एंड हैंडलूम्स एक्सपोर्ट कॉर्पोशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एचएचईसीआईएल) को बंद करने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी प्रदान कर दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उक्त आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
 
सरकारी बयान में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2015-16 से कॉर्पोशन लगातार घाटे में चल रहा है और अपने संचालन खर्चों को पूरा करने के लिए पर्याप्त आय अर्जित नहीं कर रहा। इसको पुनर्जीवित करने की संभावना बहुत ही कम है इसलिए कंपनी को बंद करना आवश्यक था।
इसमें कहा गया है कि कॉर्पोरेशन में 59 स्थायी कर्मचारी हैं और 6 प्रबंधन प्रशिक्षु हैं। सभी स्थायी कर्मचारियों और प्रबंधन प्रशिक्षुओं को सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा निर्धारित तौर-तरीकों के अनुसार स्वैच्छिक अवकाश प्राप्ति योजना (वीआरएस) का लाभ उठाने का अवसर दिया जाएगा। बयान के अनुसार इस मंजूरी से नहीं चलने और आय नहीं अर्जित करने वाले केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के बीमार उद्यमों के वेतन मद में बढ़ते जा रहे खर्च को घटाने से सरकारी खजाने को लाभ होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विज्ञान लेखन पर प्रशिक्षण के लिए गोवा में कार्यशाला