नई दिल्ली। कलकत्ता उच्च न्यायालय के विवादास्पद न्यायाधीश सीएस कर्णन सोमवार को अवमानना कार्रवाई मामले में उच्चतम न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हुए। उच्चतम न्यायालय ने उनके खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए अवमानना कार्रवाई शुरू की थी।
मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली 7 न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि मामले में नोटिस भेजे जाने के बावजूद न्यायमूर्ति कर्णन न्यायालय में पेश नहीं हुए। इस पीठ में न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति जे. चेलामेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एमबी लोकुर, न्यायमूर्ति पीसी घोष और न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ शामिल हैं।
पीठ ने कहा कि इसके अलावा न्यायमूर्ति कर्णन ने सोमवार को अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए किसी अधिवक्ता को भी नियुक्त नहीं किया। मामले को 3 हफ्तों के लिए टालते हुए पीठ ने कहा कि हमें उनके पेश नहीं होने के कारणों की जानकारी नहीं है इसलिए हम मामले पर किसी भी कार्रवाई को टाल रहे हैं। (भाषा)