Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत में फंसे कनाडाई पीएम जस्‍ट‍िन ट्रूडो, जानिए कब लौटेंगे अपने देश

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत में फंसे कनाडाई पीएम जस्‍ट‍िन ट्रूडो, जानिए कब लौटेंगे अपने देश
, मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (10:59 IST)
Canada PM Justin Trudeaus : G20 समिट में भाग लेने भारत आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो समिट खत्म होने के 2 दिन बाद भी दिल्ली में फंसे हुए हैं। ट्रूडो को रविवार को स्वदेश रवाना होना था, लेकिन उनके विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण इसमें देरी हो गई है।
 
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनका प्रतिनिधिमंडल दिल्ली से मंगलवार दोपहर तक रवाना हो सकता है। इससे पहले कहा गया था कि ट्रूडो के लिए एक अन्य विमान की व्यवस्था की जा रही है, जिसके सोमवार रात 10 बजे के आसपास पहुंचने की संभावना है।
 
कनाडाई पीएम दिल्ली के ललित होटल में रुके हुए हैं। मीडिया खबरों के अनुसार, पिछले 2 दिनों में उनसे मिलने सरकार का कोई प्रतिनिधि नहीं आया। इस वजह से उन्हें असहज स्थिति का भी सामना करना पड़ रहा है।
 
कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि कनाडाई सशस्त्र बल प्रतिनिधिमंडल को घर लाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास जारी रखे हुए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि कनाडा में खालिस्तानियों की भारत विरोधी गतिविधियों से भारत सरकार खासी नाराज है। पीएम मोदी ने जस्टिन ट्रुडो से मुलाकात में यह मुद्दा भी उठाया था। इस दौरान कनाडाई पीएम ने कहा था कि वह घृणा और हिंसा को रोकने का हरसंभव प्रयास करते हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भूस्खलन की चपेट में आया ट्रक, 4 लोगों की मौत