Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बच्चों में कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए अभियान

Advertiesment
हमें फॉलो करें National news
, मंगलवार, 30 अगस्त 2016 (17:52 IST)
नई दिल्ली। बच्चों में कैंसर रोग के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक नया अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत सभी पक्षकारों को इस रोग से लड़ाई में सहायक नीति बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
शहर के एक गैर सरकारी संगठन केनकिड्स..किडस्केन ने कैंसर का सामना कर चुके बच्चों के नेतृत्व में ‘गो गोल्ड’ इंडिया नाम की पहल शुरू की है। इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से की जाएगी। यहां उम्मीद, सेहत, जागरूकता और कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ अपनापन दिखाने के लिए सुनहरे फीते को प्रतीक के तौर पर अपनाया जाएगा।
 
यह इसी नाम की एक वैश्विक पहल की तर्ज पर किया जा रहा है जिसके तहत बच्चों में कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए दुनियाभर के विभिन्न स्मारकों को सुनहरे रंग में रंग दिया गया था।
 
एनजीओ के मुताबिक, दुनियाभर में बच्चों में कैंसर के नए मामलों में बीस फीसदी भारत में पता चलते हैं, फिर भी इसके प्रति जागरूकता नहीं है।
 
एनजीओ की अध्यक्ष पूनम बेग ने कहा, अभियान का उद्देश्य है कि भारत में बच्चों में कैंसर बच्चों की सेहत के मामले में प्राथमिकता बन जाए। सितंबर बच्चों में कैंसर के प्रति जागरूकता लाने वाले महीने के तौर पर जाना जाता है, इसलिए इसी महीने की पहली तारीख को इस पहल की शुरुआत होगी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी की सतर्कता से बची कैमरामैन की जान (वीडियो)