मैकसन ग्रुप के प्रमोटर और भारत के 'कैंडीमैन' के रूप में प्रसिद्ध धनजी पटेल ने अपने गृहनगर सुरेंद्रनगर के पास माइक्रोलाइट एयरक्रॉफ्ट बनाने के लिए फैक्टरी शुरू करने की योजना बनाई है। शुरुआत में कंपनी 25 विमानों को तैयार करेगी। इन माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट के लिए रनवे की आवश्यकता भी नहीं होगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार, 2 सीट और 4 सीट वाले एयरक्रॉफ्ट की कीमत करीब 70 लाख रुपए होगी। इन माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट के लिए रनवे की आवश्यकता भी नहीं होगी। उद्योगपति से राजनेता बने मैकसन ने हाल ही में सर्बिया की कंपनियों के साथ टेक्निकल सपॉर्ट के लिए समझौता किया है ताकि वे एयर एंबुलेंस के साथ ऐसे माइक्रोलाइट एयरक्रॉफ्ट तैयार कर सकें।
पटेल ने अखबार को बताया कि पिछले 25 वर्षों से उनका सपना था कि उनके गृह राज्य में विमान तैयार किए जाएं। उन्होंने कहा कि 'इन एयरक्रॉफ्ट को टेक-ऑफ या लैंडिंग के लिए रनवे की आवश्यकता नहीं होगी। इन्हें उड़ान भरने के लिए एक साधारण-सी हवाई पट्टी की जरूरत होगी, जो खेतों में भी बनाए जा सकती है।
पटेल ने कहा कि यदि अहमदाबाद के नजदीक 3 से 4 हवाई पट्टियां बना दी जाती हैं तो यहां तक बहुत तेजी से पहुंचा जा सकता है। विदेशों में इस तरह के एयरक्रॉफ्ट बहुत सामान्य हैं। पटेल ने कहा कि भारत में सिविल एविएशन के लिए नियामक संस्था डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने माइक्रोलाइट एयरक्रॉफ्ट के लिए दिशा-निर्देश तैयार किए हैं।