Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

16,000 किलोमीटर की नॉनस्टॉप उड़ान, 19 घंटे 16 मिनट में न्यूयॉर्क से सिडनी पहुंचा यात्री विमान

Advertiesment
हमें फॉलो करें 16,000 किलोमीटर की नॉनस्टॉप उड़ान, 19 घंटे 16 मिनट में न्यूयॉर्क से सिडनी पहुंचा यात्री विमान
, सोमवार, 21 अक्टूबर 2019 (09:27 IST)
सिडनी। दुनिया में पहली बार एक यात्री विमान ने बिना रुके 19 घंटे 16 मिनट की उड़ान भरने का रिकॉर्ड बनाया। यह उड़ान अमेरिका के न्‍यूयॉर्क से ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी तक भरी गई। यह अभी तक की सबसे लंबी नॉनस्टॉप यात्री उड़ान है।
 
क्वांटस उड़ान क्यूएफ 787-9 ने इस वर्ष की शुरुआत में 3 बेहद लंबी उड़ानों की योजना बनाई थी और इसी क्रम में न्यूयॉर्क और सिडनी के बीच पहली लंबी उड़ान भरी गई। उड़ान के दौरान विमान में यात्रियों का खास ख्‍याल रखा गया, साथ ही पायलट के स्‍वास्‍थ्‍य और कई विमान उपकरणों की निगरानी भी की गई।
webdunia
इस बोइंग 787-9 में केवल 49 लोगों को यात्री बनाया गया जिससे कि विमान का वजन कम रहे और यह 16,000 किलोमीटर से भी अधिक दूरी बिना दोबारा ईंधन भरे पूरी कर सके। क्वांटस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन जोएसे के मुताबिक इसे एयरलाइन और वैश्विक विमानन क्षेत्र के लिए बेहद ऐतिहासिक पल बताया।
 
इस सफलता के बाद कंपनी अगली नॉनस्‍टॉप फ्लाइट की योजना बना रही है। यह उड़ान लंदन से सिडनी के बीच होने की योजना बनाई जा रही है। नॉनस्‍टॉप यात्री उड़ान सेवाएं 2022 या 2023 से रेगुलर भी शुरू की जा सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेलवे ट्रैक पर मिला दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर का शव, घर पर पहुंची पुलिस तो पंखे से लटका मिला मां का शव