Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रेलवे ट्रैक पर मिला दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर का शव, घर पर पहुंची पुलिस तो पंखे से लटका मिला मां का शव

Advertiesment
हमें फॉलो करें University of Delhi
, सोमवार, 21 अक्टूबर 2019 (08:59 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर का शव रेलवे ट्रैक के पास से मिलने से सनसनी फैल गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक शव दो टुकड़ों में था। शव की पहचान एलन स्टैनले के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि एलन दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज में प्रोफेसर थे। एलन की पहचान पुलिस ने उनकी जेब से मिले आईडी कार्ड व अन्य कागजात से की। पुलिस को एलन के शव के पास से मोबाइल फोन भी मिला था।
चौंकाने वाली बात यह कि एलन का शव मिलने के बाद जब पुलिस उनके घर पहुंची तो उनके फ्लैट में उनकी मां का शव भी पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस को इस बात की आशंका है कि एलन ने पहले अपनी मां की हत्या की है और बाद में ट्रेन से कटकर जान दे दी। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केरल में भारी बारिश की चेतावनी, 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी घोषित