Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कार की कीमत 11 लाख, रिपेयरिंग का बिल आया 22 लाख रुपए, इंटरनेट पर वायरल हुआ बिल

हमें फॉलो करें car bill
, सोमवार, 3 अक्टूबर 2022 (10:47 IST)
नई दिल्ली, अगर किसी कार की रिपेयरिंग का बिल उसकी कीमत से ज्यादा आ जाए तो इसे आप क्या कहेंगे। जी हां, हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल, बेंगलुरु में हाल ही में हुई बारिश के कारण कई कारें बाढ़ की चपेट में आ गई और डूब गईं। जो बच गई उन्हें चलाने से पहले सुधराना पड रहा है। लोग गाड़ियों को ठीक करवाने के लिए सर्विस सेंटर ले जा रहे हैं।

बेंगलुरु के एक व्यक्ति को अपनी गाड़ी की रिपेयरिंग के बाद जो बिल दिया गया उसे देखकर उसके होश पाख्ता हो गए। सर्विस सेंटर ने उसे 22 लाख रुपए का बिल थमा दिया। जबकि उसकी कार की कीमत लगभग 11 लाख रुपए बताई जा रही है। अब यह मजेदार मामला और कार का बिल सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

पेशे से इंजीनियर और अमेज़ॅन में कार्यरत अनिरुद्ध ने सोशल मीडिया साइट लिंक्डइन पर अपनी कहानी शेयर की, जहां उन्होंने इसे 'क्रोनी कैपिटलिज्म' भी कहा। अनिरुद्ध की कार फॉक्सवैगन पोलो टीएसआई हाल ही में बेंगलुरु बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके बाद वह अपनी गाड़ी को रिपेयर करवाना के लिए कंपनी के सर्विस सेंटर ले गया। करीब 20 से 25 दिनों में गाड़ी को सुधारा गया। जब वह अपनी गाड़ी लेने फॉक्सवैगन के सर्विस सेंटर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। उसे 22 लाख रुपए का बिल दिया गया। जबकि कार की कीमत करीब 11 लाख है। इसके बाद कार मालिक ने अपनी इंश्योरेंस कंपनी से बात की, जहां कंपनी का आश्वासन दिया कि कार को टोटल लॉस के रूप दिखाया जाएगा और वे कार को कलेक्ट कर लेंगे।

खबर सामने आते ही यह सोशल मीडिया में वायरल हो गई। अनिरूद्ध ने सोशल मीडिया में पूरी कहानी बताई। अब लोग इस मजेदार घटना को वायरल कर रहे और शेयर कर रहे हैं।
Edited : By Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol, Diesel Price Today: 135वें दिन भी रहे ईंधन के दाम स्थिर, जानिए देश के महानगरों में क्या हैं ताजा भाव