Cargo ship catches fire off Goa coast : गोवा से लगभग 102 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में खतरनाक माल ले जा रहे एक मालवाहक जहाज में भीषण आग लग गई है। तटरक्षक बल ने बताया कि मुंद्रा से कोलंबो जा रहा यह व्यापारी जहाज कथित तौर पर खतरनाक सामान ले जा रहा था और इसके अगले हिस्से में विस्फोट हुआ।
भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने शुक्रवार देर शाम यह जानकारी दी। बताया गया है कि खराब मौसम और समुद्र में ऊंची लहर से जूझते हुए आईसीजी का एक जहाज अग्निशमन अभियान संचालित कर रहा है और आईसीजी के दो और जहाज घटनास्थल की ओर जा रहे हैं।
तटरक्षक बल ने बताया कि मुंद्रा से कोलंबो जा रहा यह व्यापारी जहाज कथित तौर पर खतरनाक सामान ले जा रहा था और इसके अगले हिस्से में विस्फोट हुआ। आईसीजी के डोर्नियर विमान को भी हवाई आकलन के लिए भेजा गया और आईसीजी जहाज ने चालक दल के सदस्यों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया क्योंकि वे घबराए हुए थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour