Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टैंकर घोटाले में केजरीवाल पर मुकदमा, पीएम मोदी पर साधा निशाना

हमें फॉलो करें टैंकर घोटाले में केजरीवाल पर मुकदमा, पीएम मोदी पर साधा निशाना
नई दिल्ली , मंगलवार, 21 जून 2016 (08:09 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित टैंकर घोटाले के संबंध में प्राथमिकी में अपना नाम शामिल किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने एफआईआर का स्वागत किया और कहा कि वह खुश हैं कि मोदी ने यह बात स्वीकारी कि उनकी लड़ाई उनके (केजरीवाल) के खिलाफ है।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि मोदी जी आपने राबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की, सोनिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की, उस किसी मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जिनका जिक्र करके आप प्रधानमंत्री बने।
 
उन्होंने कहा कि आपके तहत आने वाली सभी जांच एजेंसियों- सीबीआई, पुलिस, एसीबी को आपने मेरे पीछे छोड़ रखा है। आपने मेरे खिलाफ सीबीआई का छापा मरवाया। कुछ नहीं मिला। अब, आपकी प्राथमिकी का स्वागत है। वह मोदी की सीबीआई और एसीबी से डरते नहीं हैं।
 
केजरीवाल ने कहा कि मैं खुश हूं कि आपने स्वीकार किया कि आपकी लड़ाई सीधे मुझसे है। (भाषा)  
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एनएसजी पर ईमानदार नहीं रहे हैं मोदी: कांग्रेस