नई दिल्ली। सीबीआई ने रांची के मुख्य आयकर आयुक्त तापस कुमार दत्ता और अन्य के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के मामले में 2 शहरों में 23 स्थानों पर बुधवार को छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि कोलकाता में 18 स्थानों और रांची में 5 स्थानों पर तलाशी ली गई। छापेमारी दत्ता और आयकर विभाग के 3 अन्य अधिकारियों तथा 6 अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज मामले में जारी जांच के चलते की गई। आरोपियों में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और कुछ अज्ञात लोग शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि आरोपियों पर आपराधिक साजिश रचने, गैरकानूनी ढंग से उपहार स्वीकार करने और आपराधिक कदाचार के आरोप हैं। (भाषा)