Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली की इस हीरा कारोबार कंपनी ने भी पीएनबी को लगाया करोड़ों का चूना

Advertiesment
हमें फॉलो करें Diamond Trading Firm
नई दिल्ली , रविवार, 15 अप्रैल 2018 (10:56 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने दिल्ली के एक हीरा कारोबार कंपनी एसएसके ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ पंजाब नैशनल बैंक के साथ 187 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। 
 
अधिकारियों ने कहा कि कंपनी के निदेशकों सुरेंदर कुमार बंसल और शेफाली बंसल के खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कंपनी का चांदनी चौक में शोरूम है। 
 
उन्होंने कहा कि पीएनबी बैंक के नेतृत्व वाले समूह ने कंपनी को 163 करोड़ रुपए की ऋण सुविधा को मंजूरी दी थी। जिसमें पीएनबी का हिस्सा 55 करोड़ रुपए है। 
 
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि ऋण को 30 जून 2014 में एनपीए घोषित कर दिया गया था। ऋण का भुगतान नहीं करने पर ऋण का कुल मूल्य बढ़ गया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीरिया पर फिर हो सकते हैं हवाई हमले, रूस को बड़ा झटका