Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 2 April 2025
webdunia

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येन्द्र जैन से CBI की पूछताछ

Advertiesment
हमें फॉलो करें Interrogation of Satyendar Jain in Tihar Jail
, बुधवार, 15 फ़रवरी 2023 (14:35 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन से दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में यहां तिहाड़ जेल में पूछताछ की। हालांकि जैन का आबाकारी घोटाले से कोई लेना देना नहीं हैं, लेकिन वे मनी लॉन्डरिंग के मामले में राजधानी की जेल में बंद हैं। 
 
सत्येंद्र जैन के अधिवक्ता मोहम्मद इरशाद ने बुधवार को बताया कि जांच एजेंसी ने इस संबंध में पिछले शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष एक आवेदन दिया था और उसे अनुमति दे दी गई। अधिवक्ता ने बताया कि अदालत के आदेश के बाद सीबीआई ने सोमवार को नेता से पूछताछ की।
 
जैन फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज धन शोधन के एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। हालांकि, वह आबकारी घोटाला मामले में आरोपी नहीं है।
 
अधिवक्ता ने बताया कि सीबीआई ने आम आदमी पार्टी (आप) के संचार प्रभारी विजय नायर से भी पूछताछ की। नायर आबकारी नीति-धन शोधन मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। नायर को पहले आबकारी घोटाले में जमानत मिली थी।
 
ईडी ने अपने पूरक आरोपपत्र में कहा था कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अब तक की गई जांच से पता चला है कि दिल्ली आबकारी नीति, 2021-22 को आप के शीर्ष नेताओं द्वारा लगातार अवैध धन उत्पन्न करने और खुद के लिए चैनल बनाने के लिए बनाया गया था। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका में CSPA के तहत नीति नियमावली में बदलाव, भारतीयों को होगा लाभ