Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पश्चिम बंगाल : चुनाव बाद हिंसा केस में TMC नेताओं के यहां छापेमारी, CBI को 6 आरोपियों की तलाश

हमें फॉलो करें Central Bureau of Investigation

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

कोलकाता , शुक्रवार, 17 मई 2024 (23:25 IST)
CBI raid in post poll violence case : केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की हत्या के मामले में शुक्रवार को राज्य में कई स्थानों पर छापे मारे। सीबीआई को मामले में तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं सहित 6 फरार आरोपियों की तलाश है।
गैर जमानती वारंट जारी : अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई को मामले में तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं सहित छह फरार आरोपियों की तलाश है। अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी के तलाश अभियान का लक्ष्य उन छह आरोपियों का पता लगाना है जिनके खिलाफ एक विशेष अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।
 
चुनाव बाद हुई हिंसा में भाजपा कार्यकर्ता की हुई थी हत्या : उन्होंने बताया कि अदालत ने बुद्धदेब मैती, प्रदीप मंडल, देबब्रत पांडा, तापस बेज, अर्जुन कुमार मैती और बिक्रमजीत दास के खिलाफ वारंट जारी किया है। एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की टीम ने 2021 में चुनाव बाद हुई हिंसा में भाजपा के एक कार्यकर्ता की हत्या की जांच के सिलसिले में पूर्वी मेदिनीपुर जिले के काथी में तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं के आवासों पर तलाशी ली।
उन्होंने बताया कि सीबीआई के अधिकारियों की एक टीम ने मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार तड़के काथी ब्लॉक नंबर तीन में तृणमूल नेता देबब्रत पांडा और एक ब्लॉक प्रमुख नंददुलाल मैती के आवास पर छापा मारा। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया, जन्मेजय दोलुई की हत्या के मामले में दर्ज प्राथमिकी में पांडा, नंददुलाल के बेटे और 52 अन्य को नामजद किया गया है।
 
30 लोगों को हत्या के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया था : भाजपा कार्यकर्ता दोलुई की 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में हत्या कर दी गई थी। सीबीआई के अधिकारी ने कहा कि 30 लोगों को हत्या के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन उनमें से कोई नहीं आया। उन्होंने कहा, हम इन लोगों के ठिकानों पर छापे मार रहे हैं। उनसे पूछताछ किए जाने की जरूरत है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक गुंडे के दबाव में झुकी आप, अब मेरे चरित्र उठाए जा रहे हैं सवाल